Skip to main content
बाबा करीब साढ़े तीन हजार फीट ऊंचाई पर बने भव्य मंदिर में विरोज हैं। शिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं
सारनी| बाबा मठारदेव के शिखर मंदिर में मठारेश्वर महादेव मनोकामना पूरी करते हैं। बाबा करीब साढ़े तीन हजार फीट ऊंचाई पर बने भव्य मंदिर में विरोज हैं। शिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। यहां पूजन से मनोकामना पूर्ण होती हैं। यह मठारदेव बाबा की तपोभूमि है। यहां पर बाबा ने भगवान भोलेनाथ की आराधना की थी। मढ़ई के पास बाबा की शिव लिंग की स्थापना की थी। मंदिर का निर्माण काफी समय पहले हुआ था, लेकिन इसके बाद बाबा मठारदेव मेला समिति ने जनवरी 2008 में शिवलिंग की स्थापना कराई। तब से यहां मठारेश्वर का मंदिर बना। समिति के डीके गौतम और अमरीश रघुवंशी ने बताया बाबा मनोकामना पूरी करते हैं। इसलिए यहां हजारांे भक्त मत्था टेकने आते हैं। सारनी। मठारदेव बाबा के शिखर मंदिर में स्थित शिवलिंग।
Comments
Post a Comment